तोपों से गोले बरसाते हुए खान यूनिस में घुसी इजरायली सेना …तभी अस्पताल की तलाशी में मिलीं 28३ लोगों की कब्र

यरूशलम, २३ अप्रैल । इजरायली सेना ने सोमवार को अचानक गाजा के खान यूनिस शहर पहुंचकर वहां पर छापेमारी शुरू कर दी। इजरायली सैनिकों ने वहां पर फलस्तीनी लड़ाकों की धरपकड़ के लिए खाली मकानों और क्षतिग्रस्त भवनों में छापेमारी की है। इजरायली सैनिक शहर में टैंक से गोलाबारी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।इस बीच खान यूनिस के खाली पड़े सबसे बड़े अस्पताल के परिसर में कई सामूहिक कब्रें पाई गई हैं जिनमें बड़ी संख्या में गोली से मरे लोगों को दफन किया गया है। माना जा रहा है कि इन लोगों को इजरायली सैनिकों ने मारकर जमीन के नीचे दबा दिया था।गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस पर इजरायली हमले के दौरान हजारों आमजनों ने नासेर अस्पताल परिसर में शरण ली थी। इन्हें लगा था कि इजरायली सेना अस्पताल पर हमला नहीं करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इजरायली सैनिकों ने अस्पताल में घुसकर कार्रवाई की और उसकी तलाशी ली। इस दौरान अस्पताल में लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई थी।अब यह अस्पताल खाली है और गाजा प्रशासन के अधिकारियों ने जब वहां का दौरा किया तो उन्हें वहां पर सामूहिक कब्रें मिली हैं जिनमें दफन 283 लोगों के शव मिल चुके हैं। गाजा प्रशासन का आरोप है कि इजरायली सेना ने आमजनों को मारकर उनके शवों को दफना दिया। इजरायली सेना का यह कृत्य सामने आने पर गाजा में सात अक्टूबर, 2023 के बाद मरने वाले फलस्तीनी लोगों की संख्या बढ़ सकती है। इजरायल के मिलिट्री इंटेलीजेंस विभाग के निदेशक मेजर जनरल हेरोन हालिवा ने पद से इस्तीफा दे दिया है। रक्षा मंत्री योएव गैलेंट ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने की संस्तुति कर दी है लेकिन नई व्यवस्था होने तक हालिवा को पद पर बने रहने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले की पूर्व जानकारी जुटा पाने में विफलता के चलते हालिवा ने इस्तीफा दिया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि 129 इजरायली बंधकों की रिहाई और गाजा युद्ध में जीत सुनिश्चित करने के लिए आने वाले दिनों में हमास पर और ज्यादा सैन्य और कूटनीतिक दबाव बढ़ाएंगे। विदित हो कि इजरायली सेना ने हाल के दिनों में गाजा के रफाह शरणार्थी क्षेत्र में हवाई हमले बढ़ाए हैं। इस क्षेत्र में करीब 14 लाख बेघर फलस्तीनी शरण लिए हुए हैं।वेस्ट बैंक में सोमवार को इजरायली सेना के चेकपोस्ट के नजदीक फायङ्क्षरग में एक फलस्तीनी महिला मारी गई। 43 वर्षीय यह महिला जब जार्डन वैली चेकपोस्ट के नजदीक आई तभी उसे गोली मार दी गई। विदित हो कि इन दिनों वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षाकर्मियों और फलस्तीनी आमजन के बीच टकराव की लगातार घटनाएं हो रही हैं।

RO No. 13467/9