लखनऊ 26 अगस्त। समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का नाम तय कर दिया है। रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में अयोध्या के पार्टी नेताओं की बैठक में अजीत प्रसाद का नाम सामने रखा और सभी नेताओं से जिताने के लिए जुटने का आह्वान किया। उन्होंने अजीत प्रसाद की उम्मीदवारी का विरोध करने वाले नेताओं को भी मना लिया है। वहीं, कटेहरी विधानसभा सीट से लालजी वर्मा की बेटी डॉ. छाया वर्मा का भी लडऩा अब तय माना जा रहा है। प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हुई है। अखिलेश ने उपचुनाव में जीत के लिए सभी कील-कांटे दुरुस्त करने के लिए रविवार को अयोध्या के पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई थी। इसमें कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के नेता भी शामिल थे।
अजीत प्रसाद का टिकट फाइनल होने के साथ-साथ कटेहरी से छाया वर्मा का भी अब टिकट लगभग तय माना जा रहा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने अजीत प्रसाद का टिकट तय होने की पुष्टि की है।अखिलेश ने बैठक में कहा कि अयोध्या की मिल्कीपुर प्रतिष्ठित सीट है इसे हार हाल में जीतना है। आप सभी मिलकर इस सीट को जिताइये। इस बैठक में पार्टी नेता आनंद सेन यादव भी अब अजीत प्रसाद के साथ आ गए हैं। सपा अध्यक्ष के सामने उन्होंने मंच पर आकर कहा कि वे मिल्कीपुर से सपा को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री आनंद सेन कुछ समय से नाराज चल रहे थे। लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने अवधेश प्रसाद के प्रचार से दूरी बनाए रखी थी। उनकी बेरुखी के कारण ही अवधेश प्रसाद को उनके प्रभाव वाले क्षेत्र में बढ़त हासिल नहीं हुई थी। यही वजह है कि अखिलेश ने इस बार मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने के लिए आनंद सेन को मना लिया है। बैठक में अवधेश प्रसाद, अजीत प्रसाद, आनंद सेन, पवन पांडेय सहित कई अन्य नेता शामिल हुए।