कोरबा। जिले के कटघोरा एवं कोरबा वनमंडल में हाथियों का आतंक लगातार कायम है, जहां कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में जंगल के कक्ष क्रमांक ओ ए 719 के पास 42 हाथी अभी भी विचरण कर रहे हैं। वहीं 6 हाथी एतमानगर व जटगा रेंज की सीमा पर है। इन हाथियों ने बीती रात उत्पात मचाते हुए कई किसानों की फसल को फिर रौंद दिया है। जिसका आंकलन वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है, जबकि क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना लोनर हाथी परला पहाड़ पर मौजूद है। वन विभाग द्वारा हाथियों की लगातार निगरानी की जा रही है। वहीं क्षेत्र में मुनादी कराकर लगातार ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। क्षेत्र में पाम्प्लेट, नुक्कडऩाटक के जरिये भी लोगों को सतर्क किया जा रहा है। दंतैल व क्षेत्र में मौजूद हाथियों के निगरानी के लिए थर्मल ड्रोन कैमरा को केंदई रेंज में लगाया गया है, जिसने काम करना शुरू कर दिया है। बीती रात इस ड्रोन के जरिये हाथियों की निगरानी की गई, जिसमें लोनर का लोकेशन परला पहाड़ पर दिखा। जबकि 42 हाथी कोरबी सर्किल के जंगल में दिखे। तत्काल वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया और आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ग्रामीणों को सतर्क किया गया। इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज अंतर्गत जिलगा परिसर में मौजूद 13 हाथियों में 9 हाथी झुंड से अलग होकर पसर खेत रेंज के मोहनपुर पहुंच गये वहीं चार हाथियों ने धरमजयगढ़ का रूख कर लिया। पसरखेत क्षेत्र में 9 हाथियों के पहुंचने से संबंधित अमला सर्तक हो गया है और हाथियों की निगरानी में जुट गया है।