कोरबा। बीएमएस गेवरा परियोजना के कार्यकर्ताओं ने दीपका के नए थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू से भेंट की। भारतीय मजदूर संघ के रीति नीति के अनुसार गुलगस्ता ,गमछा नारियल देकर कोयलांचल में सुखद, सफल और विवादरहित कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। संगठन ने गेवरा के कॉलोनी में हो रही बाइक चोरी और आपराधिक मामले के संबंध में चर्चा की गई। इसमें गेवरा के पदाधिकारी कुलदीप कुमार, मनिकांत, विनोद राठौर,चन्द्रशेखर राठौर उपस्थित रहे।