नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी, BJP) सांसद मनोज तिवारी ने अपने एक्स अकाउंट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है। तिवारी ने अपनी पोस्ट में लिखा मुझे दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मुखिया का ये मुस्कान भरा वीडियो मिला.. जिसको सुनकर हर कोई ऐसे बहुरूपिये का असली रंग देख पाएगा। आगे उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी (आप) दलित विरोधी है। बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अपने एक्स अकाउंट पर केजरीवाल का 9 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में केजरीवाल को यह कहते हुए सुना गया कि कोई कह रहा था, ‘जिसने भी संविधान लिखा होगा, उसने भी शराब पीकर ही संविधान लिखा होगा।’ हालांकि, मनोज तिवारी का यह पोस्ट तब आया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में जाने जाने वाले डॉ. भीम राव आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है।