दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पिछले कुछ घंटों से दोनों तरफ से रुक-रूककर फायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर निकलकर सामने आ रही है। वहीं इस मुठभेड़ के बाद जवानों को कई हथियार भी बरामद हुए हैं।
फ़िलहाल मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और नक्सलियों के बीच अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ हो रही है। यह मुठभेड़ पिछले कुछ घंटों से जारी है। दोनों तरफ से हर थोड़ी देर में रुक-रूककर फायरिंग हो रही है। इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर निकलकर सामने आ रही है। वहीं दूसरी तरफ ऐसी भी खबर मिल रही है कि, जवानों ने ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं।