
वाशिंगटन, १९ सितम्बर ।
दक्षिण कोरिया के एक्टर ब्यून ही-बोंग का निधन हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दक्षिण कोरियाई अभिनेता ब्यून ही-बोंग कैंसर की बीमारी से पीडि़त थे। एक्टर ब्यून ही-बोंग ने ओक्जा और मेमोरीज ऑफ मर्डर जैसी फिल्म में काम किया था।एक्टर ब्यून ही-बोंग ने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। परिवार ने ब्यून ही-बोंग के निधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक्टर लंबे समय से कैंसर की बीमारी से पीडि़त थे, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं था और उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली।
ब्यून ही-बोंग का साल 1942 में दक्षिण कोरिया में जन्म हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की। इसके बाद उन्होंने दक्षिण कोरिया की कई मशहूर फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्मों को ऑस्कर भी मिला था। जिनमें बार्किंग डॉग्स नेवर बाइट, मेमोरीज ऑफ मर्डर, द होस्ट, और ओक्जा शामिल है। दक्षिण कोरिया सरकार ने सिनेमा जगत में काम के लिए सम्मानित भी किया था।