
कोरिया। कोयलांचल में चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और अब चोरों के हौसले इस हद तक बुलंद हो चुके हैं कि लगातार एसईसीएल क्वार्टर में सेंधफोरी को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है कि पकड़ के दिखाओ। जो पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन हुआ है। तो वहीं कालरीकर्मी ऐसी घटनाओं से सकते में है।
पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल पांडवपारा के न्यू बी टाइप क्वार्टर नंबर 73 में मंगलवार की रात्रि छेनी,हथौड़ी व कटर के सहारे डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक मनोज सिंह के क्वार्टर में सेंधफोरी का प्रयास चोरों के द्वारा किया गया।जहां वे दीवार के ईट तो निकाल लिए थे लेकिन अंदर का टाइल्स किन्ही कारणों से नहीं हटा सके जिसके चलते चोर कमरे में प्रवेश नहीं कर सके और चोरी की बड़ी घटना को चोर अंजाम नहीं दे सके। इस घटना की लिखित शिकायत शिक्षक ने पटना थाना में की है। लेकिन असफल चोरी के प्रयास से जहां शिक्षक का परिवारजन भयभीत है तो वहीं कॉलरी कर्मी भी ऐसे सेंधफोरी की घटनाओं से सहमें हुए हैं। फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों तक पुलिस पहुंच पाती है या पूर्व की तरह कागजों में ही पूरी कार्यवाही सिमट कर रह जाती है। पटना पुलिस चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने में जहां नाकाम साबित हो रही है तो दूसरी ओर चोरो के हौसले बुलंद हैं तो ऐसे घटनाओ को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है कि, अगर दम है तो पकड़ कर दिखाओ, हम तो चोरी की वारदातों को ऐसे ही अंजाम देते रहेंगे। कोयलांचल में हुए सेंधफोरी से लाखों की चोरी को पुलिस आज तक एक मामले का भी नही कर सकी फर्दाफाश, केश 01 जुलाई में झिलमिली खदान में मैनेजर के पद पर कार्यरत संदीप यादव के बी टाइप ऑफिसर कॉलोनी में उनके क्वार्टर के पीछे पक्की दीवार में सेंधमारी कर चोरों ने अलमारी तोडक़र कीमती आभूषण सहित लगभग 10 लाख की चोरी की थी लेकिन 10 माह बीत जाने के बाद भी चोरों को आज तक पुलिस नही पकड़ सकी। केश 02 बीते सितंबर माह में कॉलरीकर्मी देवचंद के क्वार्टर में सेंधमारी कर नगद 70 हजार रुपए सहित सोने की मंगल सूत्र, पायल,बाली, लॉकेट, व बच्चो के कपड़े चोरी कर ले गए जिसे पुलिस आज तक नही पकड़ सकी। केश 03 पांडवपारा कॉलोनी के हृदय स्थल रामनाथ चौक पर संचालित किराना दुकान में तीन वर्ष पूर्व चोरी कर आग लगा दिया गया था जिसमे दुकानदार का लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ था इस चोरी व आगजनी के घटना को अंजाम देने वाले लोगो को पुलिस आज तक नहीं पकड़ सकी।
एसईसीएल के रहवासियों के सुरक्षा हेतु कई वर्ष पूर्व पुलिस सहायता केंद्र खोला गया था जहां एक एएसआई सहित पुलिस स्टॉफ के साथ संचालित रहा लेकिन बीते तीन चार माह से पुलिस सहायता केंद्र बंद है और कोई भी स्टॉफ नही रहता बल्कि कोई घटना होने पर या आवश्यकता होने पर पुलिस सहायता केंद्र पुलिस के लिए खुलता है।