दरभंगा-पटना, १6 जुलाई ।
दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई। जीतन सहनी की हत्या उनके घर में की गई। पुलिस को घर के अंदर से ही क्षत-विक्षत हालत में जीतन सहनी का शव मिला है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि की है। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की तफ्तीश में जुट गई। हत्या के असल कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है। मौके पर एफएसएल की टीम पहुंच गई है।वहीं, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी मुंबई से घर के लिए रवाना हो चुके हैं। उनके पिता जीतन सहनी घर में अकेले रहते थे। उनकी मां का करीब आठ वर्ष पहले निधन हो चुका है। ग्रामीण के अनुसार, जीतन सहनी प्रात: चार बजे घर में भजन बजाया करते थे। मंगलवार की सुबह जब भजन की आवाज नहीं आई तो उनके घर के बाहर फूल तोडऩे पहुंचीं कुछ महिलाओं को आश्चर्य हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कुछ और लोग भी पहुंचे और पीछे का दरवाजा देखा, वह टूटा था। वहां खून के धब्बे भी थे। अंदर पहुंचे तो शव बिस्तर पर ही क्षत-विक्षत अवस्था में था। उनके पेट में चाकू मारा गया है। बिरौल के डिप्टी एसपी मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है। प्राथमिक जांच से पता चला है कि कोई चोरी करने आया था और उसने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की जिस तरह से हत्या की गई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण, क्रूर और दर्दनाक है। पुलिस आरोपियों का पता लगाएगी। हमें पुलिस जांच पर भरोसा है और हम तेजस्वी यादव से आग्रह करते हैं कि अगर वह किसी भी तरह से आरोपियों को जानते हैं या उनके पास कोई भी जानकारी है तो वह सामने आएं, उन्हें मुकेश सहनी के परिवार को न्याय दिलाने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या की पर दुख जताया है। साथ ही राज्य सरकार से दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराने की मांग की है। जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है। कहा जा रहा है कि धारदार हथियार से हत्या की गई है। इस मामले में अन्य विवरण की प्रतीक्षा है। जीतन सहनी के बेटे मुकेश सहनी विकासशील पार्टी के प्रमुख हैं। विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन का हिस्सा है। मुकेश सहनी पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफी करीबी माने जाते हैं। मुकेश सहनी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री भी हैं।