कोरबा। एसईसीएल में पहले डिसेंट हाउसिंग के तहत आवासों में काम कराए जा रहे थे अब एएम के तहत काम कराए जा रहे हैं। गेवरा कालोनी में दर्जनों आवासों का मरम्मत कार्य बीकेकेएमएस के द्वारा कराया गया है। जेसीसी सदस्य प्रीतम राठौर ने बैठक बुलाकर कार्यकर्ताओं से कहा कि कोयला कामगारों से मुलाकात करते हुए उनके आवासों की समस्या को महत्व दें। जिसके तहत बीकेकेएमएस के कार्यकर्ताओं ने कामगारों से काम लेकर सिविल विभाग में आवेदन जमा किया। आवासों के फर्शीकरण, खिडक़ी, दरवाजे व अन्य समस्याओं को दूर किया गया। इसके लिए वीरेंद्र राठौर, कुलदीप कुमार, राहुल कुर्रे, अभिषेक टोप्पों ने मिलकर प्रयास किया। आने वाले दिनों में बीकेकेएमएस मरम्मतीकरण के कार्य पर ज्यादा जोर देगा।