
दर्री पुलिस के कुछ कर्मी निलंबित, हुए लाइन अटैच
कोरबा। अपनी हरकतों से क्षेत्र के लोगों सहित पुलिस की नाक में दम कर देने वाले सूरज हथठेल की आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दर्री थाना में एनटीपीसी ओल्ड साइलो क्षेत्र में पुलिस ने उसे पकड़ा था। सिविल लाइन पुलिस को हैंडओवर करने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के साथ ब्राड डेड घोषित कर दिया। एसपी ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की गाइड लाइन के अनुसार दर्री पुलिस के कुछ कर्मियों को निलंबित कर अटैच कर दिया है।
सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांशीनगर बुधवारी में रहने वाले सूरज हथठेल की पहचान पुलिस के रिकार्ड में बदमाश की थी। पिछले कुछ वर्षों से उसके मामले सामने आ रहे थे। इस बीच रहस्यमय अंदाज में उसकी मौत हो गई। अस्पताल से जैसे ही यह खबर आम हुई, कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि इसके पीछे कहानी क्या है। इधर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मीडिया कर्मियों से इस विषय पर बातचीत की और जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पिछली रात लगभग 1.40 बजे एनटीपीसी ओल्ड साइलो रेलवे क्रासिंग के पास दर्री पुलिस ने सूरज हथठेल को पकड़ा था। उसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में 14 मामले दर्ज हैं। हाल में ही सिविल लाइन पुलिस ने उस पर 307, 147, 148, 149 और 25-27 आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया था। 18 जुलाई को पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक स्थान पर उसने एक स्कूटी लूट ली थी, जिस पर प्रार्थी के द्वारा रिपोर्ट कराई गई और 19 जुलाई को प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं वर्ष 2022 में उसके विरूद्ध अनेक मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी के द्वारा जिलाबदर की कार्रवाई भी की गई थी। बीती रात दर्री पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी को आज सुबह 5.40 बजे के आसपास सिविल लाइन पुलिस को सौंपा गया, जो उस क्षेत्र में मूल रूप से नामजद था। उसे 5.45 बजे जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया, जहां पर चिकित्सक ने ब्राड डेड घोषित कर दिया। इस मामले में चूंकि शुरुआती जांच दर्री पुलिस कर रही थी इसलिए एनएचआरसी गाइड लाइन के अनुसार प्राथमिक रूप से संबंधित कर्मियों को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया गय है। एसपी ने बताया कि सूरज हथठेल की मौत किन कारणों से हुई, इसे लेकर फिलहाल कुछ नहीं पता चला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।