कोरबा। रेफर किए गए अस्पतालों से तीन दिनों की दवा मरीजों को दी जाएगी। इसके बाद बाकी दिनों की दवा स्थानीय चिकित्सालय से उपलब्ध होगा। इस मुद्दे को आज केएसएस के कार्यकर्ता जोर-शोर से उठाएंगे।
केएसएस के सॉजी जॉन ने जानकारी देते हुए बताया कि हैदराबाद चिकित्सालय में रेफर होने पर मरीजों को तीन दिन की दवा ही मिलेगी, इसके बाद मरीज को वापस आकर स्थानीय चिकित्सालय से बाकी की दवा लिखानी होगी। इस मुद्दे पर कोयला कामगारों में रोष है। इसी तरह कुसमुंडा क्षेत्र को सर्वसुविधा युक्त एंबुलेंस देने की मांग काफी दिनों से की जा रही है। स्थानीय प्रबंधन के अलावा मुख्यालय के सामने भी इस मामले को रखा गया था। प्रबंधन सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस क्षेत्र को देने के लिए राजी हो गया है। लेकिन इसमें देरी हो रही है। कुसमुंडा विकास नगर स्थित जेआरसी क्लब को कोयला कामगारों के शादी-विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए बनाया गया है। लेकिन इसका उपयोग कोयला कामगारों के लिए काफी दिनों से बंद है। कुछ लोगों को यहां पर ठहरा दिया गया है जिसके चलते कोयला कामगार परेशान हो रहे हैं। स्थानीय प्रबंधन को भी पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी दे दी गई है। अब मुख्यालय में इस मुद्दे को उठाया जाएगा। बैठक में उपस्थित समार सिंह, अनूज सरकार, संतोष टंडन अन्य समस्याओं को भी प्रबंधन के सामने रखेंगे।