
बिश्रामपुर। अंबिकापुर बनारस मार्ग सोनगरा जंगल में कोयला कामगारों को लाने ले जाने वाली एसईसीएल की अनुबंधित बस एवं मोटरसाइकिल में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो जाने से मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीनों मृतक जरही से दशहरा महोत्सव देखकर बाइक से घर लौट रहे थे। दुर्घटना में युवकों की मौत से सोनगरा एवं केवरा गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गया। दुर्घटना मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे अंबिकापुर बनारस मार्ग पर एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की भूमिगत खदान के समीप सोनगरा जंगल में घटित हुई। बताया गया कि ग्राम सोनगरा निवासी परमेश्वर राजवाड़े पिता दुहन राजवाड़े 24 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल में गांव के ही प्रेमसाय पिता रूपसाय राजवाड़े 22 वर्ष व केवरा निवासी अविनाश राजवाड़े पिता मनमोहन राजवाड़े 22 वर्ष को लेकर दशहरा मेला घूमने जरही आए थे। दशहरा मेला घूमने के बाद वह अपने साथियों के साथ रात में जरही से सोनगरा वापस जा रहा था। इस दौरान एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के महान तीनखदान से कोयला कामगारों को लेकर तेज रफ्तार से आ रही मिनी बस क्रमांक सीजी 29 एडी 0531 के चालक ने शिवानी खदान के समीप सोनगरा जंगल में बस को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से आ रही मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 29 एफ 2896 के चालक परमेश्वर राजवाडे समेत मोटरसाइकिल सवार अविनाश राजवाडे एवं प्रेमसाय राजवाड़े की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दुर्घटना स्थल पर पुलिस टीम के साथ तत्काल पहुंचे भटगांव थाना प्रभारी फरदीनन्द कुजूर ने दुर्घटना में घायल तीनों युवकों को भटगांव चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। ईधर भटगांव पुलिस ने दुर्घटना के बाद बस छोड़कर फरार बस चालक के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत अपराध कर बस को बरामद कर लिया है। दुर्घटना में मृत तीनों युवक आपस में चचेरे भाई थे। इस घटना से ग्राम सोनगरा एवं केवरा में शोक का माहौल निर्मित हो गया है। मृत युवकों के परिवारों में घटन की खबर मिलते ही कोहराम मच गया।