
भोपाल, 30 अगस्त । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपने एक ट्वीट से बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। दमोह जिले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनके ऊपर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे का आरोप लगा है, उनके खिलाफ ये मुकदमा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की तरफ से कराया गया था। दरअसल दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि दमोह जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुंडलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता जबरन शिवलिंग लेकर मंदिर परिसर में घुसे हैं और उत्पात कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और एमपी के डीजी को ट्वीट में टैग कर कार्रवाई करने की बात कही थी। इसके बाद दमोह जिला प्रशासन ने एसडीएम हटा और एसडीओपी हटा को फौरन जांच के लिए भेजा जहां अफसरों ने जांच की तो ट्वीट गलत पाया गया। इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने बताया कि कुंडलपुर में इस प्रकार की कोई भी घटना नहीं घटी है ना ही इस प्रकार का किसी के द्वारा कोई प्रयास किया गया था। वहीं इस मामले में कुंडलपुर ट्रस्ट कमेटी एवं बजरंग दल की पदाधिकारी द्वारा भी स्पष्ट रूप से इस प्रकार की किसी भी घटना से इनकार किया था।























