दिनदहाड़े चोरी, सीडीआर भेजा जांच के लिए

कोरबा। कोरकोमा के रामनगर में चार दिन पहले हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ातल में जुटी है। दिनदहाड़े चोरी होने से आसपास के लोग सख्ते में हैं और चिंतित भी हैं।रजगामार चौकी प्रभारी एमएस धुर्वे ने बताया कि आदिवासी सेवा सहकारी समिति के कार्यालय में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हीरालाल कंवर के निवास को चोरों ने निशाना बनाया है। वे पूजा-पाठ के लिए बाहर गए थे तब उनके यहां चोरी की घटना हो गई। दीवान में रखे हजारों के सामान चोरों ने पार किए हैं। रामनगर क्षेत्र में एक-दो स्थान पर लोगों ने सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाए हैं। यहां के सीडीआर को पुलिस ने जांच के लिए भिजवाया है ताकि कंवर के यहां हुई घटना को लेकर क्लू प्राप्त हो सके और इसके जरिए जांच आगे बढ़े। इसके पहले पीडि़त कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

RO No. 13467/10