
बुलंदशहर। पहासू में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने कार सवार चार पशु व्यापारियों से हथियारों के बल पर लाखों रुपए लूट लिए। जिसके बाद बदमाश फरार हो गए। सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।कस्बा के मुहल्ला काजीखेल निवासी नसरूद्दीन और नदीम ने बताया कि वह पशु व्यापारी है। वह शनिवार सुबह अपने अन्य दो साथी फईम और कफील के साथ ऑल्टो कार में सवार होकर गंगापार जिनामई गांव में लगने वाली पशु पैंठ में पशु खरीदने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह क्षेत्र के नगला सारंगपुर और भैयापुर गांव के बीच पहुंचे, तो पीछे से आए दो बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए पिस्टल व तमंचे के बल पर कार को रूकवा लिया। जिसके बाद बदमाशों ने उनके पास से 15 लाख 72 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीडि़तों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।दिनदहाड़े हुई घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। एसपी देहात रोहित मिश्रा, थाना प्रभारी रामफल सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।एसपी देहात ने बताया कि पीडि़तों से जानकारी जुटाई गई है। पुलिस की कई टीम बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगी हुई हैं। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।