Oplus_0

नई दिल्ली। महंगाई के इस दौर में आम आदमी को एक और झटका लगा है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी के दामों में इजाफा किया है। अब दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी का दाम एक रुपये किलो बढ़ाया गया है।दिल्ली में सीएनजी 74.04 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जो अब 75.09 रुपये प्रतिकिलो हो गई है। जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये प्रतिकिलो थी, अब एक किलो सीएनजी के लिए आपको 79.70 रुपये चुकाने होंगे। ये कीमतें आज से लागू हो गई हैं।