नईदिल्ली, 0७ फरवरी । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह भी ठिठुरन भरी ठंड तो बनी रही, लेकिन कोहरा बहुत कम रहा। सुबह का तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि एयरपोर्ट पर दृश्यता के स्तर में खासा सुधार देखने को मिला। मौसम विभाग ने दिन में धूप खिलने और आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। बुधवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले सोमवार को यह 7.0 डिग्री रहा था। हवाओं के असर से आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह आठ बजे दृश्यता का न्यूनतम स्तर 2100 मीटर रिकॉर्ड किया गया। उधर तेज हवाओं के असर से बुधवार को भी दिल्ली वासियों को प्रदूषित हवा से मिली राहत बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 9 बजे दिल्ली का एक्यूआई 174 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है।