
नई दिल्ली/ दिल्ली के आईजी एयरपोर्ट में खड़े स्पाइसजेट विमान में मंगलवार (25 जुलाई) को आग लग गई. स्पाइसजेट ने बताया कि ये आग Q400 के नंबर 1 इंजन में DEL T1 में मेंटेनेंस के दौरान लगी है.
स्पाइसजेट (SpiceJet ) ने कहा कि मेंटेनेंस में लगे सभी लोग सुरक्षित है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, स्पाइसजेट विमान के एयरक्राफ्ट में ये हादसा 7 बजकर 55 मिनट पर हुआ था. आग लगने के तुरंत बाद इस पर काबू पा लिया गया.