<strong>हाई कोर्ट की ओर से हरियाणा सरकार को दी गई समय सीमा खत्म।
हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती।

पटियाला। शंभू बॉर्डर पर पांच महीने से डटे किसानों ने फिर से दिल्ली कूच की तैयारी शुरू कर दी है। यहां किसानों का जमावड़ा बढ़ने लगा है। अब किसान यहां छह माह का राशन लेकर पहुंच रहे हैं। किसानों ने यह तैयारी पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से हरियाणा सरकार को सीमा खोलने का आदेश देने के बाद शुरू की है। हालांकि, हाई कोर्ट की ओर से हरियाणा सरकार को दी गई समय सीमा 17 जुलाई को खत्म हो गई है। हरियाणा सरकार की ओर से हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के कारण अभी शंभू बॉर्डर नहीं खुल पाया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई सोमवार को है और किसानों को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट भी हाई कोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए कह सकती है।