नई दिल्ली। दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाने में विजिलेंस विभाग की टीम छापा मारकर एसआई को गिरफ्तार किया है। टीम ने सब इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। इससे पुलिस विभाग में हलचल की स्थिति है। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है और गिरफ्तार एसआई से पूछताछ चल रही है। एसआई की पहचान श्रीपाल के रूप में हुई है।