नई दिल्ली। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने ओल्ड राजेंदर में राव कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की दुखद मौत के मामले में अग्निशमन विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। विभाग में ग्रुप ‘ए’ के ​​दो अधिकारियों डिविजनल ऑफिसर वेद पाल और जीएनसीटीडी के अग्नि सुरक्षा विभाग के उदय वीर सिंह को तत्काल निलंबित करने की मंजूरी दे दी है। इसी साल जुलाई में अचानक बारिश का पानी भर जाने से तीन छात्रों की दम घुटने से मौत हो गई थी।