नई दिल्ली। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक तापमान में गिरावट नहीं होगी। दिन में तेज धूप के दौरान गर्मी का अहसास भी बना रहेगा।रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 20.3 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 91 से 47 प्रतिशत तक बना रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रह सकता है।