नईदिल्ली, १६ जनवरी । दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और कोहरे का दौर जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे का असर यातायात पर भी देखने को मिल रहा है। मौसम खराब होने के कारण रविवार को कई फ्लाइट्स घंटों तक लेट रही और कई उड़ानों को रद्द भी कर दिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली हवाई अड्डे पर मौसम खराब और उड़ान भरने लायक नहीं होने के कारण दिल्ली से वैंकूवर जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान एआई 185 को 8 घंटे तक रोक दिया गया, जिससे यात्री परेशान रहे। हालांकि, मौसम साफ नहीं होने के बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया।एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान सुबह 5.15 बजे उड़ान भरने के लिए तैयार थी और सभी यात्री बैठ भी गए थे। हालांकि, मौसम खराब और कम दृश्यता होने के कारण आठ घंटे के इंतजार के बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया। वहीं, इस घटना के बाद कई यात्रियों ने विमान से उतरने और टर्मिनल के अंदर इंतजार करने की अनुमति नहीं दिए जाने पर चिंता जताई। इस मामले पर एयरलाइन ने स्पष्टीकरण दिया है। कंपनी ने कहा कि यह निर्णय डी-बोर्डिंग के बाद दोबारा जांच और सुरक्षा मंजूरी की समय लेने वाली प्रक्रिया के कारण लिया गया।मालूम हो कि रविवार को सीजन के सबसे घने कोहरे का आईजीआई एयरपोर्ट से संचालित होने वाली उड़ानों पर जबरद्दस्त असर पड़ा। आगम और प्रस्थान को जोड़ दें तो करीब 550 उड़ानें विलंब की जद में आईं। करीब 60 उड़ानें रद्द तो 11 उड़ानों को डाइवर्ट करना पड़ा। विलंब के कारण एयरपोर्ट के तीनों टर्मिनल यात्रियों से खचाखच भरे रहे।