नई दिल्ली। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा। इस चुनाव को लेकर आज शाम 5 बजे से चुनावी प्रचार पूरी तरह से थम जाएगा। इस कारण, प्रचार के आख‍िरी द‍िन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने द‍िल्‍ली के नॉर्थ ईस्‍ट और नॉर्थ वेस्‍ट लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। वहीं उन्होंने द‍िल्‍ली मेट्रो में सफर कर लोगों का हाल-चाल भी जाना। साथी यात्रियों से मिल कर उनका हाल चाल पूछा – मुझे खुशी होती है यह देख कर कि दिल्ली में मेट्रो बनाने की हमारी पहल जनमानस के यातायात के लिए इतनी सुविधाजनक साबित हुई है। राहुल गांधी ने ‘एक्‍स’ पर इससे जुड़े फोटोज भी शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा- मेट्रो यात्रा, दिल्ली के दिलवालों के साथ। साथी यात्रियों से मिल कर उनका हाल चाल पूछा- मुझे खुशी होती है यह देखकर कि दिल्ली में मेट्रो बनाने की हमारी पहल जनमानस के यातायात के लिए इतनी सुविधाजनक साबित हुई है।” राहुल गांधी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से उदित राज के पक्ष में जनसभा की और लोगों से वोटिंग करने की अपील की। उन्होंने इस दौरान महिलाओं के साथ विचार-विमर्श कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उन्होंने महिलाओं को महालक्ष्मी योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो महिलाओं के खाते में 8500 रुपये हर महीने भेजे जाएंगे।