
नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला रेजिडेंट डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में सोमवार को भी देश कई शहरों में डॉक्टर हड़ताल पर रहे और धरना-प्रदर्शन किया। राजधानी दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यालय निर्माण भवन के बाहर सड़क पर ओपीडी लगाकर बैठे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। कई दिनों से हड़ताल के कारण ज्यादातर जगहों पर स्वास्थ्य सेवाएं ठप होने से मरीज बेहाल हैं। दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, लोकनायक, जीबी पंत सहित सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा व नियमित सर्जरी प्रभावित रही। रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) द्वारा गठित एक्शन कमेटी डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट (सीपीए) व अध्यादेश लाने की मांग पर अड़ी हुई है।