नईदिल्ली, २6 जुलाई ।
शुक्रवार सुबह दिल्ली में भारी बारिश देखने को मिली। इससे लोगों को उमस से राहत मिली। वहीं, भारी बारिश के कारण सडक़ों पर जलजमाव हो गया और लोगों को आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। साथ ही कई क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम के कारण वाहन भी गुत्थगुत्था होते रहे। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 26 और 27 जुलाई को उत्तराखंड में भी बहुत भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 जुलाई तक मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कोंकण, गोवा और गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।
इस दौरान छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो केरल, कर्नाटक, तेलंगाना सहित कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी छिटपुट बारिश होगी। 27 जुलाई तक दक्षिण आंतरिक और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश का अनुमान है।