नई दिल्ली। देशभर में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी तप रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के मुंगेशपुर में बुधवार को पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह भारत में आज का सबसे गर्म दिन है.हालांकि, आधिकारिक अधिकतम तापमान शाम 5.30 बजे आएगा. दूसरी ओर दिल्ली के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. नजफगढ़, पालम और आयानगर में बारिश की संभावना जताई गई है।