नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी कारण मंगलवार से कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है। सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि 10वीं-12वीं की कक्षाएं मंगलवार से ऑनलाइन मोड में शुरू होगी। वहीं डीयू ने भी 23 नवंबर तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलाने का फैसला लिया है। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेज और विभागों में ऑनलाइन कक्षाएं कर दी हैं। 23 नवंबर तक कक्षाएं ऑनलाइन मोड में लगेंगी। डीयू ने देर शाम अधिसूचना जारी की है।