
तमिलनाडु, 06 मार्च ।
संयुक्त किसान मोर्चा (एसएमके) की तमिलनाडु इकाई ने कृषि उत्पादों के लिए एमएसपी को वैध बनाने की मांग को लेकर दिल्ली में चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में भूख हड़ताल की। एमएसपी को वैध बनाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर एसएमके द्वारा 26 नवंबर 2024 से दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किए जाने के बावजूद केंद्र सरकार असामान्य चुप्पी साधे हुए है।
बाद में 19 और 22 फरवरी को केंद्रीय मंत्रियों द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों के साथ वार्ता आयोजित की गई, लेकिन फिर भी एमएसपी पर कोई आश्वासन नहीं दिया गया और किसानों ने अपना विरोध तेज कर दिया और देश भर के किसानों से समर्थन मांगा। एसएमके नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की भूख हड़ताल 100 दिनों से अधिक समय से जारी रहने के बावजूद केंद्र सरकार की असामान्य चुप्पी देश भर के किसानों को हैरान करती है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो पूरे देश में अकल्पनीय दंगे होंगे, एसएमके, तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष पीआर पांडियन ने चेतावनी दी।


































