नईदिल्ली, 0५ दिसम्बर ।
भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मनमोहन को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। सर्वोच्च अदालत में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान न्यायमूर्ति मनमोहन को पद की शपथ दिलाई गई। जस्टिस मनमोहन के शपथ ग्रहण के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या बढक़र 33 हो गई है, जिसमें प्रधान न्यायाधीश भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 34 है। उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने 28 नवंबर को न्यायमूर्ति मनमोहन को शीर्ष न्यायालय में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी।