चेन्नई: पुलिस के मुताबिक, पुदुक्कोट्टई जिले में एक लावारिस कार में बुधवार को एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले हैं. पुलिस ने इस घटना को आत्‍महत्‍या का मामला बताया है पुलिस ने कार से एक सुसाइड नोट बरामद किया है.
स्थानीय पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सलेम के निवासी 50 वर्षीय व्यवसायी मणिकंदन, उनकी पत्नी नित्या, उनकी मां सरोजा और उनके दो बच्चों के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि सभी ने जहर खाकर आत्महत्या की है।
कार में मिला नोट, पुलिस कर रही जांच
पुलिस को कार से एक नोट भी मिला है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि परिवार ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं मणिकंदन पर साहूकारों का दबाव तो नहीं था, क्योंकि वह मेटल का बिजिनेस कर रहे थे लेकिन इधर काफी कर्ज में डूबे हुए थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुदुक्कोट्टई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
कर्ज में डूबा था कारोबारी परिवार
पुदुक्कोट्टई पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उसके मुताबिक मणिकंदन कर्ज में डूबे हुए थे। अब यह जांच का विषय है कि कर्ज देने वाले लोग उन पर क्या ज्यादा प्रेशर बना रहे थे अथवा किसी अन्य वजह से उन्होंने परिवार समेत इतना खतरनाक कदम उठाया है। कार में लाशों के पास जो एक नोट मिला है, उसके बारे में पुलिस ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। लोगों को उम्मीद है कि उस नोट से बहुत कुछ पता चल सकता है। पुलिस हर पहलू पर जांच करने में जुटी हुई है।