दीपका। कोरबा जिले की राजनीति मेंअहम स्थान रखने वाला दीपका नगरपालिका के अध्यक्ष पद सामान्य सीट पर भाजपा ने सामान्य वर्ग के उम्मीदवार राजेंद्र राजपूत पर भरोसा जताया है और उन्हें दीपका नगर पालिका के अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है।राजेंद्र राजपूत के नाम की घोषणा की खबर आते ही कुछ भाजपाइयों की सांसे थम सी गई। एक बार फिर भाजपा ने साबित कर दिया कि उनके लिए संगठन सर्वोपरि है और उनका हर एक कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है। टिकट के इस दौड़ में पूर्व खाद्य आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे के भाई मनोज दुबे, भाजपा नेता द्वारिका शर्मा, चार बार पार्षद रह चुके अरुणेश तिवारी, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष एवं प्रतिपक्ष नेता रहे युवा नेता अनूप यादव, महिला नेत्री बुधवारा देवांगन एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मणि सिंह बाबा जिन्होंने पूर्व में हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कड़ी टक्कर दी थी उन्होंने खुद बीजेपी से इस बार टिकट की दावेदारी की थी। कयास लगाया जा रहा था कि ओबीसी के उम्मीदवार को भी टिकट दिया जाएगा किंतु संगठन का निर्णय कल हुए कोरबा बैठक में समाप्त तौर पर स्पष्ट हो गया था कि सा$फ सीट पर सामान्य उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा।