रायगढ़ । दिवाली को लेकर धीरे-धीरे बाजार सजने लगा है। इस साल बाजार में कुछ नए आइटम नजर आ रहे हैं, जिसमें पानी से जलने वाले दीये लोगों को खूब लुभा रहा है। इस बार पटाखों के दाम में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
वहीं, पानी के दीये प्लास्टिक के आकार का है। इसमें एक लाइट लगी है। जब इसमें पानी डाला जाता है, तो लाइट जलने लगती है। इसके अलावा उरली दीये की भी डिमांड है। इस दीये के बीच में पानी डालकर उसके चारों ओर दीप जलाए जाते हैं।