कोरबा। बिजली कर्मचारी संघ की बैठक मड़वा में आयोजित की गई । जिसमें निर्णय लिया गया कि बोनस नहीं मिलने पर एक प्रतिनिधि मडल कल रायपुर जाकर प्रबंधन से मुलाकात करेगा। चुनाव आयोग से सहमति लेकर कर्मचारियों को बोनस दिया जा सकता है। बैठक में आर.एस जायसवाल, नवरत्न बरेठ, राघवेन्द्र राठौर, यशंवत राठौर , शब्बीर मेमन ने निर्णय लिया कि प्रत्येक वर्ष बोनस मिलता है। इस बार अगर बोनस नही मिलता तो बिजली कर्मचारी दीवाली में काम नही करेगें। इसकी जवाबदारी प्रबंधन की होगी।