कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोरबा जिले में स्थित दीपका मेगा माइंस में शनिवार की सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में कोयला लोड ट्रेलर के पलटने से हेल्पर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा 24 नंबर कांटे के पास हुआ। दीपिका क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी प्राप्त हुई है और इस बारे में आवश्यक तथ्य जुटाए जा रहे हैं। शीर्ष अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत कराया गया है।
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड दीपिका को मेगा माइंस के रूप में शामिल किया है जिसकी क्षमता विस्तार के साथ यहां से कोयला उत्पादन की मात्रा में बढ़ोतरी की गई है। बड़ी संख्या में यहां मैनपॉवर और संसाधन लगाने के साथ कोयला उत्पादन का काम किया जा रहा है । खबर के अनुसार कोयला परिवहन के दौरान शनिवार की सुबह लगभग 4:00 बजे हादसा हुआ। मृतक हेल्पर की पहचान आशीष डेहरिया (पिता सुख सागर डेहरिया) के रूप में हुई है, जो बुढग़हन गांव का निवासी था।
हमारे संवाददाता ने बताया कि मेगामाइंड्स दीपिका में दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रेलर (वाहन क्रमांक सीजी10 बीपी-6046) एक निजी कंपनी का था। यह हादसा सुबह 3.30 से 4 बजे के बीच हुआ। लोगों का कहना है कि तेज गति से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया, जिससे हेल्पर आशीष की मौके पर ही मौत हो गई।खदान क्षेत्र में यह पहली बार नहीं है जब ऐसी दुर्घटना हुई है। हाल के दिनों में हो रही घटनाओं ने प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जांच के बावजूद परिणाम अच्छे नहीं
गेवरा और दीपिका प्रोजेक्ट में इससे पहले भी ऐसी की घटनाएं खदान क्षेत्र में हो चुके हैं जिन्हें लेकर इस प्रकार के तथ्य सामने आए कि अनफिट वाहनों का उपयोग मौके पर किया जाता रहा है। मेंटेनेंस और फिटनेस जांच की तरफ गंभीरता नहीं दिखाने के कारण इनके दुष्परिणामों को अपेक्षित माना गया। खदान क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं की जांच के लिए डायरेक्टर जनरल माइंस सेफ्टी को जिम्मेदारी दी गई है। अधिकांश मामलों में सामान्य रिपोर्ट आने और उपयुक्त कार्रवाई नहीं होने से उन्मूलन जैसा कुछ दृश्य नजर नहीं आ रहा है।