कांकेर। जिले में नेशनल हाइवे 30 के पास एक दुकान में भीषण आग लग गई। आगजनी की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। इस घटना के कारण दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक एवं कृषि के सामान जलकर खाक हो गए. इस आगजनी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। यह मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।