कोरबा। कटघोरा में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति ने प्रतिमा विसर्जन के बाद देवी गीतों पर आधारित भजन संध्या का कार्यक्रम किया। छत्तीसगढ़ के जाने-माने कलाकार दुकालू श्रीवास के गीतों पर श्रोता जमकर झूमे। देवरात्रि तक यह कार्यक्रम यहां पर चला।
जिले में सबसे महंगे बजट वाला गणेश उत्सव इस वर्ष कटघोरा कस्बे में आयोजित हुआ। इसके लिए काफी समय से तैयारी की जा रही थी। उत्सव के अंतर्गत कई प्रकार के आकर्षण शामिल किए गए थे जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। अनंत चौदस को हवन पूजन के बाद प्रतिमा विसर्जन किया गया। इसके एक दिन के बाद इसी परिसर में धार्मिक गीतों की प्रस्तुति हुई। प्रदेश के कलाकार दुकालू के द्वारा यहां पर अपने सुपर डुपर हिट गीतों को प्रस्तुत किया गया। पारंपरिक वाद्य यंत्रों में प्रस्तुतीकरण को बेहद खास बनाया। इसकी रिदम पर श्रोता सम्मोहित हुए बिना नहीं रह सके । काफी संख्या में इस कार्यक्रम को सुनने के लिए कटघोरा और आसपास से लोग पहुंचे हुए थे। मौके पर किसी तरह की आव्यवस्था निर्मित ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल डेप्लॉय किया गया था। नगर निरीक्षक धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि सभी कार्यक्रमों के दौरान कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखा जाएगा। आयोजन समिति की ओर से बताया गया की 19 सितंबर को इसी स्थान पर एमपी के जबलपुर की शहनाज अख्तर गीतों की प्रस्तुति करेंगे। रात्रि 8:00 बजे से यह कार्यक्रम होना है।