
कोरबा। कोयलांचल के दीपका थाना क्षेत्र में उत्तरप्रदेश के बलिया निवासी एक युवक के बाइक की डिक्की में बगैर किसी दस्तावेज के 9 लाख रुपए मिलने के बाद जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में सडक़ मार्गों में संदिग्ध दुपहिया वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों की आज डिक्की खंगालने का काम जगह-जगह युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन एवं पाली टीआई अभिनवकांत सिंह के निर्देशन में चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने अपने हमराह स्टाफ के साथ कटघोरा-पाली मार्ग में चैतमा क्षेत्र में कैंप लगाकर आने-जाने वाले दोपहिया वाहनों के दस्तावेजों के अलावा उनके डिक्कियों में क्या-क्या रखा है तथा डिक्की के अलावा केरियर भाग में क्या-क्या सामान लेकर वे एक स्थान से दूसरे स्थान आवागमन कर रहे हैं। गहन चेकिंग शुरू कर दी गई है। ज्ञात रहे कि इसी क्षेत्र में शराबभ_ी में काम करने वाला एक निजी सुरक्षा गार्ड स्कूटी में ही 100 से ज्यादा देशी-विदेशी शराब के पौवे को तस्करी के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान आपूर्ति करते दो दिन पूर्व ही पकड़ा गया है।