कोरबा। कटघोरा पाली मार्ग में 15 दिन पूर्व सडक़ हादसे में युवक को मृतकारित करने वाले ट्रक को चैतमा पुलिस ने एक ओर जहां जप्त कर लिया वहीं दूसरी ओर उसके फरार चालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी । चैतमा चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने बताया कि विगत 6 अक्टूबर को रात्रि 10 बजे के लगभग बाबूलाल, राज 22वर्ष, किताब सिंह निवासी ग्राम सुलका थाना पाली एक साथ बाइक में आ रहे थे। उसी दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 04/7132 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार तीनों को ठोकर मारते हुए घायल कर दिया, जिससे की घटना स्थल पर ही बाबूलाल 21 वर्ष की मौत हो गई थी। इस मामले में कल प्रार्थी किताब सिंह सरोठिया 20 वर्ष पिता अहिवरण सिंह के स्वस्थ होकर चौकी पहुंचने पर रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर उपरोक्त ट्रक को जप्त करने के साथ ही चालक के विरूद्ध धारा 279,337, 304 ए दुर्घटना में मृतकारित करने का अपराध पंजीबद्ध कर उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।