
कोरबा। लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए कांजीपानी मोड़ पर दुर्घटनाकारित कर बाइक चालक व उसके साथी को घायल कर फरार हुए चालक व बोलेरो वाहन की कल पीडि़त द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद चैतमा पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पाली थाने की चैतमा चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पटपरा निवासी आधा दर्जन युवक बस्तर संभाग में टावर लगाने का काम एक कंपनी में करते हैं। इन्हीं में से पटपरा निवासी प्रमोद कुमार सारथी उम्र 21 पिता प्रताप सिंह सारथी तथा व्यास कुमार सारथी उम्र 24 विगत 8 अगस्त को शाम 5 बजे के लगभग बाइक से वहां जाने के लिए रवाना हुए। इसी दौरान पाली थानांतर्गत चैतमा कांजीपानी के मध्य मोड़ पर बोलेरो क्रमांक सीजी-12एएन-7031 के चालक ने तेज गति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए प्रमोद कुमार एवं व्यास कुमार सारथी को घायल कर वाहन समेत भाग निकला।
बताया जाता है कि इस घटना में घायल दोनों टॉवर कामगारों को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया था। अस्पताल से डिस्चार्ज होकर लौटने पर प्रमोद कुमार सारथी की रिपोर्ट पर चैतमा चौकी पुलिस ने धारा 279, 337 भादवि के तहत दुर्घटनाकारित अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी चालक व दुर्घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।