
कोरबा। बालको थानांतर्गत चुईया पुल मोड़ के पास कल शाम अपनी बाइक को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए गिरकर स्वयं मृत्युकारित हुए अधेड़ के विरूद्ध पुलिस ने दुर्घटनाकारित धारा 279, 337 तथा 304ए भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बांगो थानांतर्गत ग्राम फुलवारी पारा के आश्रित ग्राम पोड़ीखोवा निवासी फिरन गिरी गोस्वामी उम्र 65 पिता स्व. आनंदगिरी गोस्वामी कल अपनी बाइक क्रमांक सीजी-12बीजे-0735 से बालको थानांतर्गत चुईया आया था। यहां से लौटते वक्त शाम को लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए चुईया पुल मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो जाने से स्वयं दुर्घटनाकारित हो गया। जिससे कि उसे गंभीर चोटे आई। जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में अस्पताल चौकी पुलिस ने एक ओर जहां मर्ग कायम किया है वहीं दूसरी ओर बालको पुलिस ने मृतक विरूद्ध अपराध दर्ज किया है।