कोरबा। एसईसीएल कोरबा पूर्व एरिया सेफ्टी कमेटी के सदस्यों व अधिकारियों के मध्यखदानों में सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। शुन्य दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि खदान क्षेत्रों में सभी समस्याओं को दूर किया जाये ताकि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। खासकर लायटिंग व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। इसके अलावा आने-जाने वाले मार्ग को ठीक करने की बात कहीं गई। बरसात के दिनों में मार्ग खराब हो गया है, जिसकों तत्काल ठीक करने कहा गया। सेफ्टी कमेटी सदस्य अशोक सिंह, गणेश प्रसाद, अजीत पाण्डेय ने कई सुझाव दिये।