बतौली। सरगुजा के लुचकी घाट में बहु प्रतीक्षित फ्लाई ओवर का संचालन शुरू हुआ था कि पहले ही दिन दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर से संचालन फिर से बंद करना पड़ गया। अब एक दो दिन में फ्लाई ओवर से आवागमन आरंभ होने की उम्मीद है। काफी समय से लोग इस फ्लाईओवर के शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे थे । पहले ही दिन दुर्घटना से आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर लुचकी घाट के पास फ्लाई ओवर पिछले दो सालों से बनाया जा रहा था । बेसब्री से लोग इसके पूरा होने की प्रतीक्षा कर रहे थे । नईदुनिया में पिछले दिनों प्रकाशित खबर में इस बात का उल्लेख था कि कि जून के दूसरे पखवाड़े में इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। शुक्रवार देर शाम को अचानक इसका संचालन सभी सुरक्षा मानकों के तहत शुरू किया गया था। इसी दौरान दो ट्रक अंबिकापुर वाले छोर पर टकरा गए और रास्ता फिर से बंद करना पड़ा । पहले ही दिन दुर्घटना के बाद आवाजाही बंद करनी पड़ी है। बता दें कि पुल का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। छोटा सा हिस्सा अप्रोच रोड का बनाना बाकी रह गया था, जिस वजह से दुर्घटना हुई है। इस समय फिर से बाइपास से ही आवाजाही की सुविधा दी गई है । उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही नए फ्लाई ओवर से आवागमन आरंभ हो जाएगा। बता दें कि लुचकी घाट में बरसात के दिनों में लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। लुचकी घाट का इलाका पार करने में ही 15 मिनट का समय अतिरिक्त लग रहा था। फ्लाईओवर के शुरू होने से लोगों को अंबिकापुर पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। निर्माण करा रही कंपनी ने भी जून माह में बरसात से पहले पुल को शुरू करने में काफी पसीना बहाया है।