कोरबा। ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में काम करने वाले शिक्षकों को कई प्रकार की मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। हरनमुड़ी गांव की शिक्षिका सीमा अग्रवाल के खिलाफ ग्रामीणों के द्वारा मोर्चा खोलने को लेकर किसी प्रकार की बातें कहीं जा रही हैं। दोनों पक्षों ने प्रशासन के पास इस बारे में लिखित शिकायत की है।
पाली ब्लॉक के हरनमुड़ी से कुछ अभिभावक प्रायमरी के बच्चों को लेकर सोमवार को जनदर्शन में कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने स्कूल की शिक्षिका अग्रवाल को लेकर शिकायत की और उन्हें हटाने की मांग की। आरोप में बच्चों को आपत्तिजनक बात कहने से लेकर मध्यान्ह भोजन के मामले को शामिल किया गया। सभी का अंदाज आरोपों को लेकर एक जैसा था। ग्रामीणों के समीकरण के बारे में पता चलने पर शिक्षिका भी जिला मुख्यालय पहुंची और पूरे प्रकरण को लेकर तथ्यों के साथ प्रशासन को वस्तुस्थिति से अवगत कराया।श्रीमती अग्रवाल ने आरोपों को बकवास बताने के साथ कहा कि कुछ महीने पहले गांव के कुछ लोगों ने उनसे दुव्र्यवहार किया जिसकी शिकायत पाली थाना में की गई। पुलिस ने इस पर अपराध दर्ज किया। इसी का बदला लेने के लिए प्रायमरी के बच्चों को आगे किया गया है और बोगस शिकायत की गई है।