पकरीबरावां, ३१ जुलाई । पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में रविवार की देर शाम को गोलीबारी हुई। इस घटना में भगवानपुर निवासी 35 वर्षीय राजेश कुमार के घायल होने की खबर है। उनके दाएं पैर पर गोली लगी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने राजेश के दाएं हाथ एवं सिर पर धारयुक्त हथियार से भी प्रहार किया है। घायल की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि मैं घर में ही खाना पका रही थी। इस दौरान गांव में शोर-शराबा हुआ तो मैंने घर से बाहर निकलकर देखा, जहां मेरे पति को कुछ लोगों ने बुरी तरह से घायल कर दिया था। किसी तरह घायल को पत्नी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान मुन्नी देवी ने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुरानी रंजिश के कारण से ही मेरे पति को गांव के ही बुन्नी यादव और कुलदीप यादव ने गोली और सिर पर गड़ासा मार जख्मी किया है। वहीं डॉक्टर रतन गुप्ता ने बताया कि युवक के दाएं पैर में गोली लगी है. जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया है। इधर दूसरे पक्ष के लोग भी इलाज को लेकर सीएचसी पकरीबरावां में बुंदी यादव के 22 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार एवं 18 वर्षीय नवलेश कुमार पहुंचकर इलाज करवाया। वहीं, दूसरी ओर जिले के रजौली थाना क्षेत्र के गरीबा गांव में में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। झिड़प की इस घटना में एक पक्ष से दो व दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम में शामिल हवलदार रफी अहमद खां व अन्य पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डा. सतीश चंद्र सिन्हा ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घायलों में एक पक्ष से बिनोद सिंह के बेटे अंकित सिंह व जितेंद्र सिंह के बेटे सत्यम कुमार शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष से सुबोध कुमार की पत्नी नीभा देवी, सरयुन पंडित के बेटे करण कुमार व मनीष कुमार शामिल है। डा. सतीश चंद्र सिन्हा ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य है। मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से रजौली थाने में आवेदन देने की बात कही गई है।