कोरबा। महिला संबंधी अपराधों में शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस कार्रवाई करने में गंभीरता दिखा रही है। कटघोरा पुलिस ने ग्राम सलोरा के रहने वाले 25 वर्ष के निकेश केवट पिता होरीलाल केवट को अनाचार के प्रकरण में गिरफ्तार किया और जेल का रास्ता दिखा दिया। एक पीडि़ता के द्वारा इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया था। कहा गया था कि झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि बालिकाओं और महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश काफी समय से मिले हुए हैं और इन्हें गंभीरता से लिया जा रहा है। इस प्रकरण में हमने 2 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया और अगली कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर कई स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। लोकल इंटेलिजेंस को मजबूत करने के साथ और भी तरीके अमल में लाए जा रहे हैं ताकि सही समय पर सूचना प्राप्त  हो और इन पर प्रभावी ढंग से काम हो सके।