
बतौली। युवती के साथ दुष्कर्म के बाद पांच महीने से फरार बरगीडीह क्षेत्र के आदतन आरोपित को पुलिस ने सिंगरौली, मध्य प्रदेश से पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था । आरोपित ने युवती को धोखे से अपने माता पिता से मिलने बुलाया था। आरोपित के खिलाफ प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पहले भी एक प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस ने बताया कि पीडि़त युवती ने 19 अक्टूबर 2023 को बतौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बरगीडीह लुंड्रा निवासी शहबाज फिऱदौसी ने दो दिन पहले उसे अपने माता पिता से मिलवाने की झूठी बात बोलकर बुलाया था। वह आरोपित की बातों में आ गई और आरोपित के माता पिता से मिलने चली गई। युवक उसे अपने घर न ले जाकर अपनी गाड़ी मे बैठाकर बतौली ले गया, जहां उसने मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया और बाद में अपने गाड़ी मे बैठाकर मुख्य मार्ग मे छोड़कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देते हुए फरार हो गया । युवती ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी । पीडि़ता की रिपोर्ट पर बतौली पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 376 एवं 3(2)(5)एससी-एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। रिपोर्ट दर्ज होने के साथ ही पुलिस फरार आरोपित शहबाज फिऱदौसी की तलाश में जुटी थी। इस बीच पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आरोपित शहबाज फिऱदौसी उफऱ् गोंटी खान बरगीडीह की गिरफ़्तारी हेतु पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई थी। इसी बीच सायबर सेल से आरोपी के संबंध में तकनीकी जानकारी मिली कि वह मध्य प्रदेश के सिंगरौली में हो सकता है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को आरोपित की गिरफ्तारी हेतु बैढऩ सिंगरौली मध्य प्रदेश भेजा गया। आखिरकार पुलिस टीम ने आरोपित की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध घटित करना स्वीकार किया । आरोपित को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। पुलिस ने बताया कि शाहबाज आदतन अपराधी किस्म का हैं । उसके विरुद्ध पूर्व मे भी कई प्रकरण दर्ज हुए हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सीपी तिवारी, आरक्षक संजीव चौबे, राजेश खलखो, ओमप्रकाश गुप्ता, सुनील आयाम, दीपक पाण्डेय शामिल रहे।


















