बाराद्वार। देवघर बाबाधाम के बैद्यनाथ बाबा मंदिर में जल चढ़ाने के लिए दुरपा से 20 कांवरियों का जत्था 26 जुलाई को बिलासपुर पटना एक्सप्रेस से रवाना हुआ।
बाबाधाम में भोलेबाबा को सावन माह में जल अर्पित करने के लिए निकटस्थ ग्राम दुरपा से 20 कांवरियों का जत्था 27 जुलाई को सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा नदी से जल लेकर 105 किलोमीटर तीन दिनो में पैदल चलकर 29 जुलाई को झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाएंगे व अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करेंगे। ग्राम पंचायत दुरपा सरपंच धायत्री सुखीराम राठौर ने बताया कि हर वर्ष बाबाधाम जाने के लिए गांव के युवाओं को सावन माह का इंतजार है। गांव के युवकों द्वारा हर वर्ष बाबाधाम पहुंचकर जल अर्पित करते हुए बाबा का दर्शन कर गांव की समृद्धि की कामना की जाती हैं। बाबाधाम वाले जत्थे में प्रमुख रूप से दुरपा से अभिनव राठौर, नूतन राठौर, लखन देवांगन, पम्मी राठौर, कृष्ण कुमार राठौर, पिंटू राठौर, राजकुमार राठौर, पोखर राठौर, जयप्रकाश, मोंटू, गोलू, प्रेम केंवट, गुड्डू केवट, दुर्गेश राठौर, रुद्र राठौर, इतवारी यादव, रामकुमार राठौर, नवधा दास महंत, यशवंत कुमार, सुनील कुमार सहित 20 कॉवरिएं शामिल हैं।