देवतालाब में मछली मारने के दौरान डूबने से युवक की मौत

लखनपुर। लखनपुर कोसंगा रोड स्थित देवतालाब में मछली मारने के दौरान पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई। लखनपुर के वार्ड क्रमांक 12 निवासी राम मिलन उर्फ रंगरूट (32) दोपहर तीन बजे मछली मारने गया हुआ था। तालाब के अंदर घास में बंसी फंस गया। बंसी को घास से निकालने तालाब के अंदर उतरा युवक पानी में डूबने लगा, उसके साथियों के द्वारा उसे पानी से बाहर निकाला गया और उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई। लखनपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच कर रही है। इस घटना से मृतक के स्वजन में शोक का माहौल है।

RO No. 13467/10